[ad_1]

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी बाइक से अपने गांव से मोहनिया आ रहे थे, तभी उसरी गांव के समीप वाराणसी की तरफ से आ रही बस ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी, जिससे पति की वहीं पर गिरकर मौत हो गई और पत्नी बस घसीटती हुई 100 मीटर तक लेकर गई, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है। इस हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया।
पुलिस करेगी कार्रवाई
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कराकर उन्हें बनारस रेफर कर दिया। वहीं गुस्साए स्थानीय लोगों ने रोड को जाम कर मुआवजे और अंडरपास की मांग करने लगे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने समझा बूझकर मामले को शांत कराया। मौके पर पर पहुंचे मोहनिया थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है, आगे विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link