[ad_1]

पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव 2024 की डुगडुगी बजते ही दरभंगा पुलिस एक्शन में दिखने लगी है। सोमवार को वाहन जांच के दौरान मब्बी पुलिस ने एक कार से पांच लाख रुपये नकदी बरामद की है। वहीं, दूसरी तरफ रविवार की देर शाम बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली में भी पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पांच लाख रुपये बरामद किए थे। दोनों ही जगहों से जब्त किए गए रुपये के संबंध में पुलिस कार चालकों से पूछताछ करने में लगी हुई गई।
जानकारी के अनुसार, मब्बी थाना पुलिस ने दिल्ली मोड़ के पास से वाहन जांच के दौरान मधुबनी जा रही कार से चेकिंग के दौरान पांच लाख रुपये नकदी बरामद की है। इसके साथ पकड़े गए व्यक्ति से थाने में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि लाखों रुपये के साथ पकड़ा गया व्यक्ति ठेकेदारी व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। वह अपने मजदूरों को भुगतान करने जा रहा था। इस दौरान दरभंगा में पकड़े गए है।
वहीं, दूसरी तरफ बहादुरपुर थाना पुलिस ने देकुली स्थित चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक कार से पांच लाख रुपये नकदी बरामद की थी। इस मामले में कार सवार लोगों से पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है। फिलहाल पकड़े गए लोगों ने रुपये के संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं दी है कि किसके पैसे हैं और वे लोग इसे लेकर कहां जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, मब्बी ओपी क्षेत्र के दिल्ली मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान कार से पांच लाख रुपये नकदी बरामद हुई है। आदर्श आचार संहिता शुरू होते ही पहले बार इतनी बड़ी रकम बरामदगी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। बताया जा रहा है कि दंडाधिकारी सह दरभंगा नगर निगम के जेई प्रभात कुमार की उपस्थिति में पुलिस वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान कार को पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए रोका गया। चेकिंग के दौरान वाहन से प्लास्टिक के श्रृंगार बॉक्स में नोटों की गड्डी भरी मिली। इसे जब्त कर थाने लाया गया। दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के समक्ष गिनती में पांच लाख नकदी पाई गई।
हालांकि यह पैसा मुजफ्फरपुर के संवेदक रंधीर कुमार का बताया जा रहा है। पैसा लेकर संवेदक का भांजा अंकित कुमार मुजफ्फरपुर से जयनगर के लिए जा रहा था। उसने बताया कि जयनगर में ग्रामीण कार्य विभाग योजना के तहत सड़क का निर्माण चल रहा है। वहां लेवर पेमेंट के लिए नकद पैसा लेकर जा रहे थे।
इधर, दंडाधिकारी ने बताया कि दिल्ली मोड़ के पास वाहन चेकिंग में कार से पांच लाख नकद रुपये बरामद हुए हैं। नकदी को सीज कर रखा गया है। अब यह जांच का विषय है। जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा। मब्बी ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है।
[ad_2]
Source link