[ad_1]

दरभंगा में 12वीं के छात्र की हत्या।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के खोड़ागाछी में एक दैनिक अखबार के पत्रकार शंकर सहनी के बेटे सुदर्शन कुमार (18) की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर बिरौल थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए आरोपी हरि सहनी के पुत्र सुंदर सहनी को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हत्या में उपयोग किया गया हथियार पानी में फेंकने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार खोड़ागाछी मैदान के सामने युवक घूम रहा था। इसी बीच उसका कुछ युवकों से विवाद हो गया। देखते ही देखते नोंक-झोंक खून-खराबे में बदल गई। इसी बीच सुपौल बाजार के खेवा टोल निवासी सुंदर सहनी ने सुदर्शन के पेट में चाकू घोंप दिया।
कई बार चाकू घोंपने के कारण वह बुरी तरह जख्मी हो गया। सुदर्शन ने जान बचाने बचाकर भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ दूर जाकर वह बेहोश होकर गिर गया। स्थानीय लोग उसे उठाकर बिरौल सीचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी सुंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। सुदर्शन शंकर सहनी के सात संतान में अकेला पुत्र और छह बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत से परिवार में मातम पसर गया है। 80 साल दादी उर्मिला समेत माता-पिता और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल बेहाल है।
[ad_2]
Source link