[ad_1]

मृतक रंजन भगत
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा मोड़ के पास अनियंत्रित वाहन की टक्कर लगने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। युवक अपनी पत्नी की दवा लाने मेडिकल दुकान पर जा रहा था। वहीं, हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है। मृत युवक की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मतीनिया गांव निवासी भगेलु भगत के बेटे रंजन भगत (33) के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक, रंजन भगत की पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी। पत्नी की दवा खरीदने के लिए रंजन पैदल ही पास के बाजार स्थित मेडिकल स्टोर पर जा रहा था। अभी वह दीघवा मोड़ के पास ही पहुंचा था कि पीछे से एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह घटनास्थल पर ही गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता, तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल बैकुंठपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कर परिजनों को जानकारी दी। जानकारी पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और शव देखकर चीत्कार मारकर रोने लगे। परिजनों के रोने और बिलखने से पूरा महौल गमगीन हो गया। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक पेशे से सीवान स्थिति एक पेट्रोलपंप पर पेट्रोल भरने का काम करता था। रंजन की पांच वर्ष पहले शादी हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था। इस हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link