[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
बिहार के बेतिया में दहेज के लिए एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। मामला मझौलिया थाना क्षेत्र के शेख मझरिया गांव का है। वहीं, मृतका कि पहचान शेख मझरिया गांव निवासी कलामुद्दीन की पत्नी अफसाना खातून (25) के रूप में की गई है। मामले में मृतका के भाई असलम मियां ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मृतका का मायका बैरिया थाना क्षेत्र के बथना पंचायत के आसाराम पटखौली गांव है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
मृतका के भाई असलम ने पुलिस को बताया कि पांच दिन पहले उसके बहन के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की थी। उसकी बहन ने फोन कर मामले को जानकारी दी थी। असलम ने बताया कि हमेशा मेरी बहन के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और मारपीट करते रहते थे। मेरे मां-बाप दोनों का स्वर्गवास हो चुका है।
उसने बताया कि वह एक गरीब और असहाय व्यक्ति है। इस कारण उसकी बहन के ससुराल वालों के द्वारा दहेज में मांगी गई वाशिंग मशीन, फ्रिज सहित अन्य सामग्री देने में असमर्थ था। कई बार उसकी बहन से मारपीट की गई और उसने उसके ससुराल पहुंचकर उन्हें समझाया कि मैं कमाते ही आप लोगों की सारी मांगें पूरी कर दूंगा। लेकिन उसके ससुराल वालों को यह बात रास नहीं आई और दहेज के लिए उसके बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। उसकी बहन की शादी आज से ढाई वर्ष पहले हुई थी। उसका एक डेढ़ वर्ष का एक बच्चा भी है।
मामले को लेकर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है। परिजनों का आरोप है कि विवाहिता की हत्या की गई है। हालांकि मृतका के गले पर निशान भी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि विवाहिता की मौत कैसे हुई है।
[ad_2]
Source link