Bihar News: दिनदहाड़े रिटायर्ड इंजीनियर की पत्नी से डेढ़ लाख की छिनतई, बैंक से रुपये निकाल लौट रहे थे घर

[ad_1]

सार

Bihar News: मुजफ्फरपुर में बेखौफ होकर पहुंचे बदमाशों ने बैंक से रुपये लेकर निकल रहे दंपती को निशाना बनाया और स्कूटर के पीछे बैठी रिटायर्ड इंजीनियर की पत्नी से करीब 1.5 लाख रुपये की छिनतई कर ली है। बता दें कि वह अपने वे पति के साथ एसबीआई की एक शाखा से दो लाख रुपये की निकासी कर घर लौट रही थी।

One and a half lakh rupees snatched from the wife of a retired engineer in broad daylight

दिनदहाड़े रिटायर्ड इंजीनियर की पत्नी से डेढ़ लाख की छिनतई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शहर में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। यहां एक महिला बैंक से अपने पति के साथ दो लाख रुपये की निकासी कर घर लौट रही थी, तभी बदमाशों ने उसे अपना निशाना बनाया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भिड़ जुट गई और दंपती ने मामले की जानकारी मिठनपुरा पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस और एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह मौके  पर पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू की।

मामले में पीड़िता ने बताया है की उनका मकान शहर के कन्हौली स्तिथ शास्त्रीनगर में है। दोपहर में वे अपने पति विद्यानिधि के साथ में मिठनपुरा चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पहुंचे थे। उन्होंने दो लाख रुपए की निकासी की। डेढ़ लाख रुपए अपने पर्स में डाले और 50 हजार पति के पास थे। फिर वे दोनो बैंक से घर की ओर जाने लगे।

एसपी बोले, जांच की जा रही है

घर जाने के लिए जैसे ही चर्च रोड के समीप पहुंचे, तभी दो बदमाश आ गए और धक्का देकर उन्हें गिराना चाहते थे, जब तक कुछ समझते तबतक पैसे से भरा पर्स दोनों बदमाश लेकर भाग निकले। पीड़िता महिला ने बताया की दोनों बदमाश बाइक से थे और दोनों बिना हेलमेट के पतले दुबले लड़के थे। जिनकी उम्र तकरीबन 20 से 25 वर्ष होगी। इस मामले में एसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने कहा की घटना की जांच की जा रही है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *