Bihar News: दिल्ली में तैनात गोपालगंज निवासी CRPF जवान की हार्ट अटैक से मौत, आज गांव पहुंचा शव

[ad_1]

Bihar News CRPF jawan resident of Gopalganj posted in Delhi dies of heart attack

CRPF जवान की हार्ट अटैक से मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपालगंज जिले में कटेया थाना क्षेत्र के जयसौली गांव निवासी सीआरपीएफ जवान की दिल्ली में हार्ट अटैक आने से बुधवार दोपहर को मौत हो गई। गुरुवार को जवान का शव उनके पैतृक गांव पहुंचते ही पूरे गांव में चीत्कार मच गया।

काफी संख्या में अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ में भारत माता की जय का नारा लग रहा था। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के जयसौली गांव निवासी रामबदन चौबे के 43 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश चौबे 70वीं बटालियन के दिल्ली में सीआरपीएफ जवान के रूप में तैनात थे। शनिवार दोपहर अचानक उनकी तबीयत खराब हुई। बटालियन में तैनात उनके साथियों ने आनन-फानन में दिल्ली के द्वारिका स्थित वेंकटेश्वर अस्पताल में इलाज के लिए ले गए, जहां इलाज चल रहा था।

इलाज के दौरान बुधवार दोपहर सीआरपीएफ जवान ओमप्रकाश चौबे की मौत हो गई। मृतक जवान के एक पुत्र आयुष कुमार चौबे 19 वर्ष एवं पुत्री ब्यूटी कुमारी 21 वर्ष हैं। मृतक जवान की पत्नी बेबी देवी सहित परिवार के सभी सदस्य दहाड़ मारकर रो रहे थे। सीआरपीएफ जवान के मौत की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव जयसौली में चारों तरफ मातम छा गया।

गुरुवार दोपहर बाद शव पहुंचते ही उनके पैतृक आवास पर अंतिम दर्शन के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शव के साथ सीआरपीएफ के एक दर्जन से अधिक जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दी। मौके पर प्रखंड विकास प्राधिकारी कटेया धीरज कुमार दुबे प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी अलख निरंजन यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *