Bihar News: दूल्हे की बुआ को मिट्टी खोदने के लिए चाहिए था कुदाल, आया बुलडोजर, सब हुए हैरान

[ad_1]

The groom aunt needed a spade to dig the soil in siwan

मिट्टी खोदने के लिए आई जेसीबी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आपने सुना ही होगा कि आजकल शादी में नई-नई चीज सामने आ रही हैं। कभी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाया जाता है। तो कभी ड्रोन से वरमाला कराया जाता है, लेकिन अब नया मामला सीवान से है, जहां शादी की रस्म अदा करने के लिए जेसीबी बुलाया गया था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के बरहन गांव के एक शादी समारोह था, जिसमें बहन गांव के रहने वाले अनिल कुमार सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह की शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा गांव निवासी प्रद्युमन सिंह की पुत्री कुमारी प्रीति से हुई।

यादगार बनाने के लिए जेसीबी को बुलाया

उसी दरमियान शादी का तमाम रस्म पूरी की जा रही थी, लेकिन जब मटकोड की रस्म पूरी करने की बात आई तो दूल्हे के पिता अनिल कुमार सिंह ने जेसीबी बुलाया और मिट्टी की खुदाई का रस्म जेसीबी से पूरी कराई। जिसको देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा और यह शादी काफी चर्चा का विषय बन गई। इस पूरे मामले पर दूल्हे के पिता ने बताया कि हर जगह कुदाल से मतकोड़ की रस्म अदा की जाती है, लेकिन हम लोगों ने इस को यादगार बनाने के लिए जेसीबी बुलाया था और हम लोगों को बहुत अच्छा लगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *