[ad_1]

क्षतिग्रस्त दोनों ट्रक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के जमुई में बुधवार की सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक के चालक और उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना के झाझा थाना क्षेत्र के जमुई-सोनो मुख्य मार्ग के एनएच 333 स्थित भलुआ के पास हुई।
वहीं, घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही झाझा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिर स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने घायल चालक और उपचालक को प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया। जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। वहीं, मृतक चालक की पहचान जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिनहरा मोहनपुर निवासी दिनेश यादव के रूप में हुई है। जबकि घायल चालक और उपचालक की पहचान भभुआ निवासी सफाउल खान और उपचालक सुफल खान के रूप में हुई है। रिश्ते में दोनों मामा-भांजे है।
घटना को लेकर घायल उपचालक ने बताया कि समस्तीपुर से हम लोग खाली गाड़ी लेकर दुमका जा रहे थे। उसी दौरान जैसे ही झाझा के कर्पूरी चौक के आगे बढ़े तभी पाइप लदे ट्रक ने सामने से आकर मेरे ट्रक में टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पाइप लदे ट्रक का चालक ट्रक में ही फंसा रह गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। उसके बाद सूचना मिलते ही झाझा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक में फंसे चालक के शव को बाहर निकालने के कार्य में जुट गई। वहीं, बीच सड़क पर हुई इस दुर्घटना से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
[ad_2]
Source link