Bihar News : दो दिन से सीएम नीतीश की दौड़ और कल अचानक कैबिनेट! लगातार दूसरे दिन लालू के पास जाने पर चर्चा गरम

[ad_1]

CM Nitish Kumar reached Bakhtiyarpur, JDU office and Rabri residence, met Lalu Yadav, cabinet meeting, Bihar

बिहार सीएम नीतीश कुमार
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


सीएम नीतीश कुमार इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। रविवार सुबह अचानक वह बख्तियारपुर स्थित अपने पैतृक आवास पहुंच गए। इसके बाद जदयू कार्यालय भी अचानक पहुंच गए। यहां से निकलकर वह सीएम हाउस जाने के बजाए सीधे राबड़ी आवास पहुंच गए। वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात करने पहुंचे थे। हालांकि, लालू प्रसाद यादव से उनकी मुलाकात नहीं हुई। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से उन्होंने मुलाकात की। करीब 10 मिनट तक सीएम नीतीश कुमार यहां रुके। इसके बाद सीएम हाउस के लिए रवाना हो गए। सूत्रों की मानें तो सीएम नीतीश कुमार शनिवार को भी राबड़ी आवास पर गए थे। यहां इन्होंने लालू प्रसाद से मुलाकात की थी।

कुछ घंटे के अंतराल पर बैक-टू-बैक तीन जगह पर अचानक सीएम नीतीश कुमार के पहुंचने से सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है। लालू आवास के मुलाकात के पीछे की वजह जो राजनीतिक पंडित बता रहे हैं, वह कैबिनेट मीटिंग से जुड़ी है। मंगलवार यानी 19 सितंबर को ही सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट मीटिंग की थी। अब 6 दिन के अंदर यानी सोमवार को फिर से वह कैबिनेट की बैठक करने जा रहे हैं। यह बैठक दोपहर 3:30 में होगी। संभावना है कि इस कैबिनेट में सीएम नीतीश कुमार कुछ बड़ी घोषणाएं कर दें। इसी को लेकर वह राजद सुप्रीमो से मुलाकात करने पहुंचे थे। ऐसी चर्चा है।

जदयू कार्यालय भी अचानक ही पहुंचे

राबड़ी आवास जाने से पहले सीएम नीतीश कुमार अचानक जदयू कार्यालय पहुंच गए। यहां उन्होंने कार्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। नीतीश कुमार के आगमन की सूचना न तो जदयू के प्रदेश अध्यक्ष को थी और न ही कार्यालय प्रभारी को। कार्यालय का निरीक्षण के दौरान सीएम पीछे की ओर गए। यहां उन्होंने पार्टी कार्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। कार्यालय में बैठक भी चल रही थी। सीएम को देखकर जदयू के नेता भी चौंक गए। सीएम नीतीश कुमार ने सभी नेताओं से बातचीत की। इसके बाद यहां से निकल गए। 

अचानक बख्तियारपुर स्थित अपने पैतृक आवास पहुंचे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अचानक बख्तियारपुर स्थित अपने पैतृक आवास पहुंचे। यहां उन्होंने अपने भाई से मुलाकात की। महज 8 मिनट आवास पर रहने के बाद तुरंत पटना के लिए निकल गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बख्तियारपुर आवास पर पहुंचने की सूचना पूर्व से निर्धारित नहीं होने के कारण पदाधिकारी को इसकी भनक तक नहीं लगी। बताया जा रहा है कि जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला बख्तियारपुर उनके आवास पहुंचा, वैसे ही बख्तियारपुर के थाना प्रभारी सहित कई पदाधिकारी भागकर उनके पैतृक आवास पहुंचे।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *