[ad_1]

                        सांकेतिक तस्वीर।
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
                                
सीवान में ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चों समेत परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। घटना सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर मैरवा स्टेशन के पास हुई। मंगलवार सुबह गेहूं कटनी करके दो महिलाएं अपने बच्चों को लेकर घर लौट रही थी। इसी दौरान दो बच्चे रेल की पटरी पर चले गए। दोनों को बचाने के लिए महिलाएं भी दौड़ीं तभी अचानक आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में चारों आ गए।
कुछ लोग पारिवारिक कलह की बात कह रहे
हादसा इतना भीषण था कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही रेलवे की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। हालांकि, कुछ लोग इसे सुसाइड भी बता रहे हैं। इनका कहना है कि पारिवारिक कलह के कारण दोनों महिलाएं अपने बच्चों के साथ ट्रेन के सामने आ गईं।
[ad_2]
Source link