Bihar News : नक्सलियों ने अपहृत मुंशी को छोड़ा, पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस

[ad_1]

Bihar News : Naxalites released the kidnapped clerk in Gaya, demanded Rs 30 lakh for his release.bihar police.

इसी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने मुंशी को किया। मुक्त
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीते दिनों नक्सलियों ने शैल कंट्रक्शन कंपनी के मुंशी शाहनवाज खान को अगवा कर 30 लाख रुपये की लेवी डिमांड किया था। घटना के बाद बिहार पुलिस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसी अपह्रत मुंशी शाहनवाज खान को खोजबीन में लगी थी। लेकिन गुरुवार की देर रात नक्सलियों ने अगवा मुंशी को जिले के बाकेंबाजार मंदिर के समीप छोड़ दिया। अगवा मुंशी को छोड़े जाने के बाद गया पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसी ने राहत की सांस ली है।

अपह्वत मुंशी से पुलिस कर रही पूछताछ 

नक्सलियों द्वारा अगवा मुंशी शाहनवाज खान को छोड़ने की सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी लुटुआ थाना पहुंचे। पुलिस थाना में अपह्रत मुंशी से पुछताछ कर रही है। इस मामले की जानकारी शैल कंट्रक्शन कंपनी के मालिक शैलेन्द्र सिंह ने दी। शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पुल निर्माण में लगे अगवा मुंशी को नक्सलियों ने देर रात बाकेंबाजार थाना क्षेत्र में स्थित बाकेंबाजार मंदिर के समीप छोड़ दिया। नक्सलियों के द्वारा मुंशी को छोड़ने की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई। अब थाने में अपह्वत मुंशी शाहनवाज खान से पुछताछ कर रही है।

जानिए कब और कैसे हुआ था अपहरण 

 24 दिसंबर की देर रात हथियारबंद नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे तीन कर्मियों को फिरौती के लिए अगवा कर लिया था। दो मजदूरों को जंगल में छोड़ दिया और मुंशी शाहनवाज खान को छोड़ने के एवज में 30 लाख रुपए लेवी का डिमांड किया था। उसके बाद से बिहार पुलिस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसी छानबीन में जुटी थी। अगवा मुंशी शाहनवाज खान की बरामदगी के लिए नक्सली विवेक यादव पर तीन लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया गया था।

नक्सली विवेक यादव पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित 

सीनियर एसपी आशीष भारती ने अपहरण कांड में शामिल नक्सली विवेक यादव उर्फ सुनील यादव उर्फ कारु यादव उर्फ ब्रेट जी उर्फ राजेंद्र यादव उर्फ बूटी यादव पर तीन लाख रुपये इनाम घोषित किया था। एसपी आशीष भारती ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि जो कोई नक्सली विवेक यादव का जानकारी देगा, उस व्यक्ति को तीन लाख रुपये इनाम के रुप में दी जाएगी। साथ ही अपह्रत मुंशी शाहनवाज खान की जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपए इनाम के रुप में दी जाएगी। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखने की बात कही गई थी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *