[ad_1]

डांसर को कट्टे से नोट देता आरोपी युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र से आर्केस्ट्रा में डांसर के साथ हथियार लहराने का मामला सामने आया है। जहां बारातियों के मनोरंजन के लिए मंगाए गए ऑर्केस्ट्रा के दौरान भोजपुरी गाना बज रहा था। स्टेज पर डांसर डांस कर रही थी। उसी दौरान एक युवक स्टेज पर चढ़ कर कट्टे की नाल में नोट फंसा बार डांसर को देने लगा। डांसर भी कट्टे की नाल ने नोट निकालकर फिर डांस करने लगी। शादी समारोह में मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, कट्टे की नाल में नोट रख डांसर को देने वाले युवक की पहचान सुगौली थाना क्षेत्र के मधुमलती गांव के असेसर शर्मा के बेटे दिलीप शर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुगौली थाना क्षेत्र के मधुमलती गांव में बीती रात विशेसर शर्मा की बेटी की शादी थी। जहां बारातियों के मनोरंजन के लिए ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। उसमें भोजपुरी गानों पर एक डांसर डांस कर रही थी। उसी दौरान असेसर शर्मा का बेटा दिलीप शर्मा आया और कट्टा की नाल में सौ का नोट डाल कर डांसर को दिया।
कट्टे के साथ डांस करने के वाले युवक के बारे में पूछे जाने पर सुगौली थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि वीडियो मिला है। वीडियो में दिख रहे युवक का सत्यापन कराकर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
गौरतलब है कि ऑर्केस्ट्रा में डांसर के साथ हथियार लहराने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन इस तरह के मामलों के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए जाते हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई भी करती है। लेकिन इसके बाद भी लोग ऐसे कार्य करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
[ad_2]
Source link