Bihar News: नाबालिग को घर से बुलाकर ले गया ग्रामीण; तीन दिन बाद कर दी हत्या, पुलिस जांच में जुटी

[ad_1]

Begusarai: Villager called minor from home and took him away; murdered after three days

मृतक शिवम कुमार (फाइल फोटो) और गमगीन परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने घर से बाहर ले जाकर एक नाबालिग युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के छारापट्टी गांव की है। मृतक नाबालिग युवक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के छारापट्टी गांव निवासी कपिल देव यादव के बेटे शिवम कुमार के रूप में की गई है।

परिजनों ने बताया कि गांव का ही रहने वाला भोला यादव तीन दिन पहले शिवम कुमार को घर से बुलाकर ले गया। फिर वह घर वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका। रविवार की देर शाम पता चला कि शिवम कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है। आनन-फानन में परिजन जब उस जगह पहुंचे तो शिवम को मृत पाया।

परिजनों का कहना है कि गांव का ही भोला यादव अपराधी छवि का व्यक्ति है। उसके डर से कोई व्यक्ति कुछ नहीं बोलता है। परिजनों ने बताया कि शिवम सीधा-साधा युवक था और उसे ले जाकर निर्मम तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी।

इस घटना की सूचना साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद साहेबपुर कमाल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय से सदर अस्पताल भेज दिया। उसके बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई। फिलहाल इस घटना के बाद साहेबपुर कमाल थाना पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *