[ad_1]

मृतका का शव लेने अस्पताल पहुंचे परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के नालंदा में शनिवार की सुबह सड़क हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-20 बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन पर बाजार समिति के पास का है। मृतका की पहचान चण्डी थाना क्षेत्र के बेलधना गांव निवासी अमलेश सिंह की बेटी प्रिया कुमारी (14) के रूप में की गई है।
घटना को लेकर मृतका के चाचा चंदन कुमार ने बताया कि प्रिया अपने पापा अमलेश सिंह और चचेरी बहन तनु कुमारी के साथ बिहार शरीफ आंख के इलाज के लिए आई हुई थी। डॉक्टर के यहां देरी होने की वजह से अमलेश सिंह बच्चों को लेकर मघड़ा स्थित मां शीतला मंदिर पूजा के लिए जा रहे थे। इसी बीच एनएच-20 पर बाजार समिति के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे प्रिया सड़क पर गिर गई और उसे ट्रक ने रौंद दिया, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
वहीं, इस हादसे की खबर जैसे ही घरवालों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों की चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इधर, दीपनगर थाना अध्यक्ष नारद मुनि ने बताया कि ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया है। वहीं, पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
[ad_2]
Source link