[ad_1]

                        निर्माणाधीन स्टेडियम के बाहर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करते मृतक के सहयोगी
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
                                
बिहार के नालंदा में सोमवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में एक मजदूर की मौत हो गई। मामला छबीलापुर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम का है। मृतक की पहचान कटिहार जिला के अमदाबाद थाना क्षेत्र के भागी डीह टोपर निवासी दुर्योधन कुमार मंडल (28) के रूप में की गई है।
घटना को लेकर मृतक के भाई मिथुन कुमार मंडल ने बताया कि हर दिन की तरह काम करके उनका भाई रविवार की शाम को खाना खाने के बाद लेबर कॉलोनी में सोने चला गया। सुबह अचानक उसे एक जोर की हिचकी आई। पास में सो रहे अन्य लोगों की नींद खुली। उसके बाद जब दुर्योधन को उठाने का प्रयास किया गया तो उसने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद उसे राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि के बाद सहयोगी शव को लेकर स्टेडियम के कैंपस पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।
दुर्योधन मंडल के भाई मिथुन का कहना है कि उसके भाई के छोटे-छोटे बच्चे हैं। कंपनी कुछ मुआवजा दे ताकि उसके भाई के बच्चे की परवरिश हो सके। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
छबीलापुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक के स्वजन प्रबंधन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। फिलहाल मामला शांत है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link