[ad_1]

छानबीन करने पहुंची पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा में में रविवार को सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे परासी गांव के समीप की है। मृतक की पहचान परासी गांव निवासी स्व.जागेश्वर सिंह के पुत्र अरुण कुमार सिंह (67) के रूप में की गई है।
मृतक के भतीजा क्रांति कुमार ने बताया कि उनके चाचा अरुण कुमार अपने पेट्रोल पंप से निकलकर खेत की ओर जा रहे थे। तभी सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। जिसके कारण उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। मृतक का अपना परासी में पेट्रोल पंप है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया।
वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी पुलिस
नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चन्द्र ने बताया कि सड़क हादसे में मौत की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं तेज रफ्तार वाहन और उसके चालक की तलाश पुलिस जुट गई है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link