[ad_1]

हादसे के बाद की तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा में भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक ड्राइवर जिंदा जलकर गया। वहीं एक अन्य ड्राइवर की हालत गंभीर है। घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के उस्मानपुर मोड़ के पास की है। शुक्रवार सुबह दो ट्रक (हाइवा) के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे के बाद अचानक एक ट्रक में आग लग गई। ड्राइवर जब तक बाहर निकलता वह आग की चपेट में आ गया। जब तक आसपास के लोग पहुंचते तब तक ड्राइवर जिंदा जल गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।
दमकल की मदद से आग पर काबू
पुलिस के अनुसार, सड़क हादसे में एक हाइवा चालक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य की हालत गंभीर है। दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। हाइवा को सड़क पर से हटवाया जा रहा है। ट्रक चालक की पहचान की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
खबर अपडेट हो रही है…
[ad_2]
Source link