Bihar News: नालंदा में स्कूल की चारदीवारी गुमटी पर गिरी, चार लोग दबकर हुए घायल; अस्पताल में भर्ती

[ad_1]

Bihar: boundary wall of school in Nalanda fell on kiosk, 4 people got crushed and injured

हादसे के बाद मौके से मलबा हटाती जेसीबी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के नालंदा में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बिहार शरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में स्कूल की चाहरदीवारी गिरने से चार लोग दबकर जख्मी हो गए। घायलों की पहचान सोहसराय के मंसूर नगर निवासी वीरेंद्र शर्मा, बिचली अड़ान निवासी मो. शहाबुद्दीन और बड़ी पहाड़ी निवासी डोमन ठाकुर के रूप में की गई है। जबकि एक की पहचान नहीं की जा सकी है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। उसके बाद मौके पर सदर एसडीओ, बीडीओ और थाना अध्यक्ष पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गए।

 

जानकारी के मुताबिक, बड़ी पहाड़ी प्लस टू स्कूल को तोड़कर नए सिरे से जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। बुधवार की सुबह जेसीबी की मदद से मिट्टी को दीवार की तरफ इकट्ठा किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक दीवार पर मिट्टी का भार बढ़ने से भरभरा कर सड़क की तरफ गिर गई। सड़क किनारे लगी गुमटी के ऊपर दीवार गिरने से उसके अंदर दो लोग दब गए। जबकि दो राहागीर भी दीवार की चपेट में आ गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। जहां सभी इलाजरत हैं।

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। कार्य कर रहे एजेंसी के द्वारा पूर्व से किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई थी। न ही सड़क किनारे से हटने की बात बताई गई थी। वहीं, इस हादसे के बाद जेसीबी कर्मी समेत अन्य लोग मौके से भाग खड़ा हुए।

 

सदर एसडीओ अभिषेक प्लाजा ने बताया कि फिलहाल मलबे को सड़क किनारे से हटाया जा रहा है। ताकि आवागमन सुचारु हो सके। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्रशासन घायलों के उचित इलाज और मलबे को सड़क से हटाने के कार्य में जुटा हुआ है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *