Bihar News: नौकरी के दो साल होने को आए तो खुला फर्जीवाड़ा का खेल; बिहार में शिक्षिका की सेवा समाप्त की

[ad_1]

Bihar News: Service of a woman teacher who worked on basis of fake certificate in Darbhanga terminated

आरटीआई से मांगी गई जानकारी में इंटर का प्रमाण पत्र निकला फर्जी
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


बिहार के दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड में प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रही शिक्षिका श्यामा देवी की पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई ने सेवा समाप्त कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षिका इंटर के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल कर पिछले दो साल से ड्यूटी कर रही थी। इस बात का खुलासा तब जाकर हुआ जब पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा सूचना के अधिकार (RTI) के तहत जानकारी मांगी गई थी। पंचायत इकाई द्वारा सूचना के अधिकार से मिली जानकारी साझा करने और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आरोपी शिक्षिका का इंटर का प्रमाण पत्र फर्जी घोषित करने पर उनकी सेवा को समाप्त कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, उक्त शिक्षिका अलीनगर प्रखंड के नवटोलिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित थी। शिक्षिका श्यामा देवी के खिलाफ सेवा पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई सह ग्राम पंचायत राज हरसिंहपुर के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। जारी पत्र में कहा गया है कि सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई रिपोर्ट में जनता कोशी महाविद्यालय और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आरोपी शिक्षिका के इंटर के प्रमाण पत्र को फर्जी करार दिया है। इस आदेश के तहत पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई सह ग्राम पंचायत राज हरसिंहपुर ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया था।

इस संबंध में अलीनगर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ नियोजन इकाई को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इस पत्र के मिलते ही पंचायत शिक्षक नियोजन समिति ने शिक्षिका के सेवा को समाप्त कर दिया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *