[ad_1]

वीडियो बनाकर वोट देने के लिए पंचायत समिति सदस्य को ब्लैकमेल किए जाने का भी आरोप
विस्तार
बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर के पंचायत समिति सदस्य लखींद्र सहनी के अश्लील वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। इसमें प्रखंड के उप प्रमुख सुजीत कुमार, एकडारा विभूतिपुर निवासी दिलीप नारायण सिंह और कल्णपुर उत्तर निवासी सतेंद्र कुमार नामजद हैं, जबकि दो अज्ञात लोग हैं। यह प्राथमिकी विभूतिपुर थाने में पीड़ित लखींद्र सहनी ने दर्ज करवाई है।
‘धोखे से घर से ले गए थे पांच लोग’
प्राथमिकी में लखींद्र सहनी ने आरोप लगाया कि पांच फरवरी को तीनों नामजद दो अज्ञात लोगों के साथ एक चार चक्का वाहन से उनके घर टभका गांव आए थे। इस दौरान उनसे दूसरे पंचायत समिति सदस्य के यहां वोट मांगने चलने के लिए कहा और गाड़ी में बैठा लिया। इस दौरान सुजीत अपने घर पर ले गया और मना करने के बावजूद खाना खिलाया। खाना खाने के बाद उसे कुछ याद नहीं रहा। जब आंख खुली तो उसने खुद को स्कार्पियो गाड़ी में पाया।
[ad_2]
Source link