Bihar News: पंचायत समिति सदस्य वायरल वीडियो मामले में नया मोड़, उप प्रमुख समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

[ad_1]

Samastipur: FIR lodged against 5 people including deputy chief in Panchayat Samiti member viral video case

वीडियो बनाकर वोट देने के लिए पंचायत समिति सदस्य को ब्लैकमेल किए जाने का भी आरोप

विस्तार


बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर के पंचायत समिति सदस्य लखींद्र सहनी के अश्लील वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। इसमें प्रखंड के उप प्रमुख सुजीत कुमार, एकडारा विभूतिपुर निवासी दिलीप नारायण सिंह और कल्णपुर उत्तर निवासी सतेंद्र कुमार नामजद हैं, जबकि दो अज्ञात लोग हैं। यह प्राथमिकी विभूतिपुर थाने में पीड़ित लखींद्र सहनी ने दर्ज करवाई है।

‘धोखे से घर से ले गए थे पांच लोग’ 

प्राथमिकी में लखींद्र सहनी ने आरोप लगाया कि पांच फरवरी को तीनों नामजद दो अज्ञात लोगों के साथ एक चार चक्का वाहन से उनके घर टभका गांव आए थे। इस दौरान उनसे दूसरे पंचायत समिति सदस्य के यहां वोट मांगने चलने के लिए कहा और गाड़ी में बैठा लिया। इस दौरान सुजीत अपने घर पर ले गया और मना करने के बावजूद खाना खिलाया। खाना खाने के बाद उसे कुछ याद नहीं रहा। जब आंख खुली तो उसने खुद को स्कार्पियो गाड़ी में पाया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *