Bihar News : पटना एम्स के हॉस्टल में मिली पीजी के स्टूडेंट की लाश, बेड के नीचे से सिरिंज और निडिल भी बरामद

[ad_1]

Bihar News: Dead body of PG student found in Patna AIIMS hostel; Doctor's death, syringe needle, Haryana News

पटना एम्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : Facebook/Bihar

विस्तार


पटना एम्स के PG के पहले सत्र के स्टूडेंट डॉ. निलेश कुमार की लाश मिली है। 10 नंबर PG हॉस्टल के कमरे में बेड पर उनकी लाश पड़ी थी। शुक्रवार रात तो उनकी ड्यूटी लगी थी। लेकिन, ड्यूटी पर नहीं आए। सहसोगियों ने फोन किया तो कॉल भी रिसीव नहीं किया। काफी देर तक कोई रिस्पांस नहीं मिला तो सहयोगियों को शक हुआ। इसके बाद उसके हॉस्टल गए। डॉ. निलेश का कमरा अंदर से बंद था। सहयोगियों ने खिड़की से झांक कर देखा तो दंग रह गए। बेड पर डॉक्टर की लाश पड़ी थी। 

डॉ. निलेश की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

घटना के बाद हॉस्टल में हड़कंप मच गया। अन्य स्टूडेंट भी वहां पहुंचे। इसके बाद गार्ड की मदद से गेट खुलावाया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने स्टूडेंट की मौजूदगी में डॉ. निलेश की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लगता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। कुछ लोगों से जानकारी ली जा रही है। डॉ. नीलेश हरियाणा निवासी थे। उनके माता पिता को सूचना दे दी गई है।  मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

2022 में पटना एम्स में डॉ. निलेश ने एडमिशन लिया था

हादसे के बाद डॉ. नीलेश के सहयोगियों ने बताया कि उन्होंने 2016-20 में MBBS किया था। 2022 में उन्होंने पटना एम्स में एडमिशन लिया था। यहां एनस्थिसिया विभाग के वह स्टूडेंट थे। आशंका है कि उन्होंने खुदकुशी कर ली। हालांकि, ऐसा क्यों किया यह समझ में नहीं आ रहा। वहीं एम्स के निदेशक डॉ. जीके पाल ने बताया कि निलेश के बेड के नीचे से सिरिंज और निडिल मिला है। इसकी पड़ताल करवाई जा रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *