Bihar News : पटना की सड़क पर बाइक सवार युवक कर रहा था स्टंट, फिर हुआ ऐसा

[ad_1]

Bihar News: Bike rider youth dies while stunting on the road of Patna

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पटना दीघा एलिवेटेड रोड पर मोटरसाइकिल स्टंट के दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकिल सड़क के बीचो-बीच बने डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक काफी दूर तक सड़क पर घसीटाते हुए चले गए। आननफानन में दोनों युवकों को लोगों ने पटना एम्स में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद काफी देर तक घटनास्थल  पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी ने बताया कि पटना एम्स में इलाज के दौरान  एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कैसे हुआ हादसा 

घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात पटना दीघा एम्स एलिवेटर रोड पर अपाची मोटरसाइकिल से दो युवक तेज गाड़ी चलाकर स्टंट कर रहे थे। अपाची की नंबर BR-01DJ/5691 है। लोगों ने बताया कि एक युवक गाड़ी पर तेजी से स्टंट कर रहा था। वहीं दूसरा उसके साथ गाड़ी के पीछे बैठा था। इसी क्रम में तेज रफ्तार से स्टंट के चक्कर में गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। आसपास के लोगों का यह कहना है कि गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराते ही गाड़ी काफी तेजी से ऊपर की तरफ उठी और फिर दोनों युवक लगभग 10 गज से अधिक की दूरी पर जाकर गिर पड़े। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक को गहरी चोट लगी और सड़क पर ही खून से लथपथ हो गए। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसकी सूचना फुलवारीशरीफ थाने को दी। घटना की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से दोनों युवकों को पटना के एम्स पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस दोनों युवकों की पहचान करने में जुटी हुई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *