Bihar News : पटना के लॉज में रची गई थी सोना लूटकांड की साजिश, बिहार पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

[ad_1]

Bihar News: A conspiracy to rob jewelers was hatched in Patna's lodge, Bihar Police made a big revelation.

पटना पुलिस ने लूटकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पटना के डाक बंगला चाैराहे पर चार दिन पहले हुए सोना लूटकांड पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त किए गए मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है। अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार अरोपी की पहचान अली रजा के रूप में की गई है। उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। 

पांच अपराधियों के नाम सामने आए

पटना सेंट्रल रेंज के एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि लुटे गये सोने की कीमत लगभग दो करोड रुपए के आसपास बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। इस टीम में टेक्निकल एविडेंस के साथ-साथ सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पांच अपराधियों के नाम सामने आए। पुलिस ने इनके पास से तीन बाइक भी जप्त की है। इसमें दो बाइक चोरी या लूट के प्रतीत हो रहे हैं, बाकी बचे अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

दो किलो से अधिक के सोने लूट लिए थे

बता दें कि दिल्ली से पटना पहुंचे स्वर्ण व्यवसायी से दिनदहाड़े अपराधियों ने सोने के जेवर से भरे बैग लूट लिए थे। इतना ही नहीं विरोध करने पर अपराधियों ने इन्हें गोली भी मार दी थी। बताया जा रहा है कि व्यवसायी से इस लूट में अपराधियों ने व्यापारी के दो करोड़ से अधिक रुपये का सोना लूट लिया था। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *