Bihar News : पटना में टूटी पटरी से गुजरी फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे स्टाफ रह गए दंग; बड़ा हादसा टला

[ad_1]

Bihar News; Farakka Express train passes through broken track in Patna; Accident averted, Railway News

इसी टूटी पटरी पर दौड़ गई ट्रेन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नए साल के पहले दिन बड़ा रेल हादसा टल गया है। सोमवार अहले सुबह टूटी पटरी पर फरक्का-दिल्ली एक्सप्रेस (अप 13483) गुजर गई। यह घटना पटना के खुसरुपुर अप मन लाइन पर हुई। पटरी दो भागों में टूट गई थी। जब तक रेलवे कर्मियों को इसकी भनक लगती तब तक सुबह चार बजकर पांच मिनट पर फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन गुजर गई। ट्रेन के गुजरने के बाद रेलवेकर्मियों ने मामले की जांच की तो दंग रह गए। फौरन रेल मंडल दानापुर के कंट्रोल को दी गई। फतुहा से पीडब्लूआई की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद रेलवे कर्मियों ने काफी मशक्कत कर पटरी को ठीक किया।

चार घंटे के मशक्कत के बाद ठीक करवाई गई पटरी

बताया जा रहा है कि पटना के खुसरूपुर रेलवे प्लेटफार्म के नजदीक रात्रि के वक्त एक पटरी क्रेक हो गई थी। बताया जा रहा है कि लगभग एक इंच के आसपास पटरी के क्रेक होने की सूचना रेलवे के किसी लोगों को नहीं थी। इसी क्रम में फरक्का से दिल्ली जाने वाली अप गाड़ी सुबह 4:05 बजे क्रैक हुए पटरी से ही गुजर गई। इस बीच जब रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना मिली तो रेलवे के अधिकारियों के होश उड़ गए। आननफानन में रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटरी को लगभग चार घंटे के मशक्कत के बाद ठीक कराई गई। 

ठंड में कभी-कभी हो जाता है पटरी क्रेक

रेलवे के एक अधिकारी ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अक्सर ठंड के दिनों में ऐसा होता है कि रेलवे के पटरी में कभी-कभी क्रेक हो जाने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने बताया कि अप लाइन के एक पटरी खुसरूपुर प्लेटफार्म पर लगभग, एक इंच के आसपास क्रेक हो गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इससे फिलहाल कोई क्षति नहीं हुई है। पटरी को दुरुस्त करने तक ट्रेन को लूप लाइन से पास कराया गया। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *