Bihar News : पटना में दिनदहाड़े 20 लाख की लूट; कैश जमा करने बैंक जा रहे थे मैनेजर, अपराधियों ने ऐसे लूटा

[ad_1]

Bihar Police: 20 lakh looted in broad daylight in Patna; Finance company manager was going to the bank to depo

जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पटना में दिनदहाड़े लूटपाट हुई है। अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से 20 लाख रुपये लूट लिए। वह कैश जमा करने बैंक जा रहे थे। इसी दौरान अपराधी आए और कैश लूटकर फरार हो गए। घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के मौर्य विहार कॉलोनी की है। इधर, लूटपाट के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।

सिटी एसपी पूर्वी बोले- अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही

इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि लूटपाट की सूचना मिली है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। सिटी एसपी पूर्वी संदीप कुमार ने कहा कि फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूटपाट हुई है। पुलिस टीम को जांच के लगाया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। 

यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा में कैश जमा करने जा रहे थे

बताया जा रहा है कि भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अपने एक स्टाफ के साथ यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा में 20 लाख रुपए जमा करने जा रहे थे। इसी क्रम में मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने हथियार के बल पर 20 लाख कैश से भरे बैग लूटकर फरार हो गए। अगमकुआं थाना प्रभारी ने बताया कि 20 लाख रुपए लूट की घटना की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक थाना पर किसी तरह का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा को खंगाल में जुट गई है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *