Bihar News : पटना में दो गुटों के बीच हुई भिड़ंत, खूब चली गोलियां, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

[ad_1]

Bihar News : firing between two groups in Patna, three injured. bihar police engaged in investigation

जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


पटना के पुनाइचाक स्थित सब्जी मंडी में मंगलवार की देर रात दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में तीन युवक घायल हो गए। सभी घायल युवकों को इलाज के लिए पटना के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाल में जुड़ गई है। घटना की पुष्टि करते हुए शास्त्री नगर थाना प्रभारी ने बताया कि गोलीबारी किसके द्वारा और क्यों की गई है, इसकी छानबीन की जा रही है।

दो गुटों में हुई भिड़ंत

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार की देर रात पुनाइचक सब्जी मंडी के नजदीक दो गुटों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस मामले में दोनों गुटों से जमकर गोलीबारी हुई। गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना शास्त्री नगर थाने को दी।

घायलों को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

बताया जा रहा है की घटना की सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शास्त्री नगर थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ युवकों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में गुंजन कुमार ठाकुर, अजय कुमार एवं जितेंद्र राय नाम के तीन युवक घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

 घटना के बाद पुलिस स्थानीय लोगों सहित मौके की सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी करने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।घटना का कारण फिलहाल उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *