Bihar News : पटना में भीषण सड़क हादसे में महिला की मौत; स्कूटी से घर लौट रही थी, ट्रक ने कुचला

[ad_1]

Bihar News: Woman dies in road accident in Patna; Was returning home on scooter, crushed by truck

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पटना में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं दूसरी की हालत गंभीर है। दोनों छठ पूजा में शामिल होकर स्कूटी सवार दो महिला को ट्रक ने कुचल डाला। इस हादसे में एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक अन्य बुरी तरह घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर घंटो अफरातफरी मची रही। घटना की पुष्टि गर्दनीबाग थाना प्रभारी मोहम्मद कमाल ने की है।

ट्रक ने स्कूटी में जबरदस्त टक्कर मार दी

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मानिकचंद तालाब से सोमवार की सुबह अर्ध देखकर स्कूटी से दो महिला अपने घर वापस लौट रही थी। बताया जा रहा की स्कूटी एक 20 वर्ष की युवती चला रही थी। उस स्कूटी पर उनके परिवार के दो सदस्य एक 42 वर्ष की महिला जबकि दूसरी 60 वर्ष के वृद्ध महिला बैठी थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही स्कूटी अनिसाबाद गोलंबर के नजदीक पहुंची बेउर सड़क मार्ग से एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने स्कूटी में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि 60 वर्षीय महिला ट्रक के अंदर चली गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं 42 वर्ष की महिला बुरी तरह घायल हो गई।

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिला को पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना गर्दनीबाग थाने को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गर्दनीबाग थाना प्रभारी ने बताया कि स्कूटी पर एक युवती घर के एक महिला सदस्य को छठ पर्व के बाद वापस लेकर लौट रही थी। इसी क्रम में अनिसाबाद के नजदीक ट्रक ने कुचल डाला। एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि स्कूटी पर दो महिला घर जा रही थी। इसमें एक घायल हैं, जबकि एक की मौत हो गई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *