Bihar News : पटना में मिली एक और बच्चे की लाश; हत्या कर पेड़ से लटकाया, परिजनों ने बताई हत्या की वजह

[ad_1]

Bihar Police failed to stop crime in patna,Child murdered and hanged from a tree. bihar news hindi.

घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


पटना में पुलिस ने एक दस साल के नाबालिक बच्चे का पेड़ से लटकता हुआ शव बरामद किया है। शव मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जामकर जमकर हंगामा किया। घटना मसौढ़ी प्रखंड अंतर्गत भगवानगंज थाना क्षेत्र के राजाचक गांव की है। मृतक की पहचान पवन कुमार के रूप में की गई है।

घास काटने वाली महिला ने शव देखकर मचाया शोर 

घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि पवन शनिवार की सुबह से ही गायब था। शाम को लगभग 4:00 बजे एक महिला जो वहां घास काट रही थी, अचानक उसकी नजर पेड़ पर लटके बच्चे के शव पर पड़ी। पेड़ से लटकी लाश को देखकर महिला चीखने चिल्लाने लगी। उसकी चीख-पुकार को सुनकर आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और पवन के शव को पेड़ से उतारा।

ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया हंगामा 

बच्चे का शव मिलते ही ग्रामीण भड़क गए। फिर परिजन और ग्रामीणों ने पाली-मसौढ़ी मार्ग को जामकर जमकर हंगामा किया। सड़क जाम होने पर पुलिस भी वहां आ पहुंची और जाम हटाने की कोशिश में लग गई। ग्रामीण इस हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करते रहे। काफी देर तक समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम को ख़त्म किया। फिर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।

अनाज चोरी करने का लगाया आरोप 

घटना के संबंध में मसौढ़ी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम आर्य ने बताया कि घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टांत मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस इसी बिंदु पर पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि हत्या किसने और क्यों की, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने मेरे बेटे पर अनाज चोरी करने का आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी और फिर उसके शव को पेड़ से टांग दिया है। अब पुलिस उन हर बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *