Bihar News: पटना में रह रहे जमीन कारोबारी को बेगूसराय में भूना; सात गोलियां मार भाग गए अपराधी

[ad_1]

Bihar News: Land businessman shot dead in Begusarai, Patna News, Bihar Police, Crime News in Hindi

शव का पोस्टमार्टम करवाने अस्पताल पहुंची पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेगूसराय में जमीन कारोबारी की अपराधियों ने हत्या कर दी। शुक्रवार देर रात अपराधियों ने जमीन कारोबारी को पटना से बुलाया था। जैसे ही वह एफसीआई थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के पास पहुंचे, वैसे ही अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगे। अपराधियों ने कारोबारी को 7 गोली मारी। इसमें कारोबारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जमीन खरीद-बिक्री को लेकर विवाद की बात

गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इधर, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया जमीन खरीद-बिक्री को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव के रहने वाले आशुतोष कुमार के रूप में की गई है।

रुपये लेने के लिए बेगूसराय बुलाया था, हत्या कर दी

परिजनों का कहना है कि आशुतोष कुमार सपरिवार पटना में रहते थे और वहीं रहकर बेगूसराय में भी जमीन खरीद बिक्री का कारोबार करते थे। शुक्रवार रात किसी ने उन्हें मोबाइल पर फोन करके जीरोमाइल बुलाया था। कहा था कि आपके जो भी बकाए रुपये हैं, जीरोमाइल आकर ले लो। इसके बाद वह पटना से बेगूसराय पहुंचे थे। जैसे ही यहां पहुंचे उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों का कहना है कि आशुतोष कुमार जमीन की कारोबारी करते थे। उसे रुपया लेने की बात कर किसी ने जीरोमाइल बुलाया और तभी अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *