[ad_1]

जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना में अपराधी ने हाई कोर्ट के अधिवक्ता को चाकू से गोदकर घायल कर दिया। घटना बिहटा की है। घायल अधिवक्ता की पहचान विष्णुपुर निवासी विक्रांत कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।
पैसे के लेन-देन का था विवाद
घटना के संबंध में विक्रम थाना प्रभारी रामशंकर प्रसाद का कहना है कि यह घटना पैसे के विवाद को लेकर हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बिल्डिंग बनाने को लेकर एक ठेकेदार से विक्रांत कुमार का विवाद था। बुधवार की शाम अधिवक्ता बाइक से घर वापस लौट रहे थे। इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए अपराधी ने बिहटा एयर फोर्स मुख्य गेट के पास अधिवक्ता को रोका और अचानक उसपर चाकू से हमला कर दिया। चाक़ू मारते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। चाक़ू लगते ही अधिवक्ता जमीन पर गिर पड़े। इस दौरान अपराधी वहां से फरार हो गया। आननफानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
[ad_2]
Source link