[ad_1]

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के वैशाली के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया पाया नंबर एक के पास तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गिर गए और हाइवा के पहिए के नीचे आ गए। इस हादसे में पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया है। हालांकि आरोपी चालक हाइवा छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं, घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी संबंधित थाना पुलिस अधिकारी को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। फिर मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, मृतका गरौल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी साकेत कुमार झा की पत्नी काजल कुमारी (23) बताई गई है। काजल पेशे से शिक्षिका थी और उसकी तीन साल पहले ही शादी हुई थी। उसकी डेढ़ साल की बेटी है। बताया जा रहा है कि काजल अपने पति के साथ सबलपुर तेरसिया मध्य विद्यालय में ड्यूटी पर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। महिला जैसे ही बाइक से गिरी वैसे ही हाइवा ने कुचल दिया, जिससे महिला की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
इधर, गंगा ब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तेरसिया मोड़ के पास हाइवा से कुचलकर महिला की मौत की सूचना मिली थी। मौके से हाइवा को जब्त कर लिया गया है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
[ad_2]
Source link