Bihar News: पति-पत्नी निकले शराब धंधेबाज, एक फोन कॉल पर देते थे लग्जरी कार से डिलीवरी; पुलिस ने ऐसे पकड़ा

[ad_1]

Muzaffarpur News: Police arrested businessman husband and wife for smuggling liquor in luxury car

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति-पत्नी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर में शराब के धंधेबाज पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके कारनामे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। पुलिस ने दंपति को शराब की तस्करी करने के मामले में किया है। पति-पत्नी दोनों ब्रांडेड कंपनी की शराब की खेप की लग्जरी कार से तस्करी करते थे।

जानकारी के मुताबिक, देर रात मिठनपुरा थाना पुलिस ने मदनानी गली में शराब खरीद-बिक्री की सूचना पर खरीदार बन कर शराब का ऑर्डर किया। उसके बाद कार से शराब की डिलीवरी करने पहुंचे एक दंपति को पुलिस ने पकड़ लिया। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें पुलिस को महंगे ब्रांड की विदेशी शराब मिली। पुलिस ने शराब की सात बोतलों के साथ कार को जब्त कर दंपति को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में दोनों अपना नाम पता बदल-बदल कर बता रहे थे। सख्ती दिखाने के बाद दोनों की पहचान रामबाग निवासी पति सन्नी उर्फ राहुल और पत्नी जया कुमारी के रूप में हुई है। उसने शराब के धंधे से जुड़े और कई धंधेबाजों के नाम और पते की जानकारी पुलिस को दी है। निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है।

 

वहीं, इस पूरे मामले में मिठनपुरा थाना पुलिस ने बताया कि शराब की तस्करी करने के मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है। दोनों धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि दंपति उच्च वर्गीय लोगों की कॉल पर महंगे ब्रांड की शराब उन्हें लग्जरी कार से पहुंचाते थे। गिरफ्तार दंपति ने बताया कि वे कार से शराब की खेप को पहुंचाने का काम किया करते थे। दोनों आपस में पति-पत्नी हैं। कोई शक न करे इसलिए महिला का सहारा लिया करते थे। पुलिस ने कहा कि दोनों पकड़े गए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *