Bihar News: पत्तल खरीदने जा रहे दो युवकों को ट्रक ने रौंदा; दोनों की मौके पर ही मौत, परिजनों ने जाम की सड़क

[ad_1]

Bihar: 2 youths who were going to buy leaves were crushed by a truck; Both died, family members blocked road

सड़क जाम कर विरोध जताते मृतक के परिजन और ग्रामीण
– फोटो : अमर उजालाा

विस्तार


बिहार के भोजपुर में रोड ऐक्सिडेंट का कहर लगातार जारी है। ताजा मामला जिले के बिहिया थाना क्षेत्र का है, जहां ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हादसे में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसका इलाज कराया जा रहा है। वहीं, घटना के बाद परिजनों ओर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। घटना कि सूचना मिलने के बाद बिहिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को समझाने में जुट गई है।

 

जानकारी के मुताबिक, मृतकों में लहान डुमरिया निवासी गुरुदेव पासवान और चना केवटिया निवासी आकाश सिंह शामिल हैं। जबकि घायल युवक की अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि बिहिया ओवर ब्रिज पाइप लाइन के पास ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रौंद दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया।

 

जानकारी के अनुसार, गुरुदेव और आकाश अपने मामा के घर बिहिया गांव में जन्मदिन पार्टी में आए हुए थे। जहां से दोनों पत्तल लाने बाजार गए थे। इसी दौरान दोनों ट्रक हादसे का शिकार हो गए। इस घटना के विरोध में परिजन और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग, गाड़ियों की नो एंट्री और स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर बिहिया बिहटा स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। इसके बाद रोड के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

 

वहीं, दोनों युवकों की सड़क हादसे में मौत की जानकारी जैसे ही मृतकों के घर पहुंची तो परिवार में चीख-पुकार मच गया। घर के सदस्य भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद बिहिया जगदीशपुर सहित अन्य थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। उसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गई। शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *