[ad_1]

पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे दामाद पर कुल्हाड़ी से हमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार गौरा गांव निवासी मोहम्मद मिंतुल्लाह अपनी पत्नी की विदाई कराने गौरा गांव स्थित अपने ससुराल गया था, जहां मोहम्मद दुखन, बबलू, आरव, जुगनू, अताउल्लाह आदि ससुराल वालों ने मिलकर कुल्हाड़ी एवं गड़ासे से मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हर बार की जाती है मारपीट
घायल की मां फिरोजा खातून ने बताया कि 3 साल पहले मेरे पुत्र की शादी गौरा गांव निवासी मोहम्मद बबलू के पुत्री बेगम आमना से हुई थी। कुछ दिन तक सब कुछ सही रहा, लेकिन कुछ दिन के बाद जब मेरी पतोहू अपने मायके गई तो उनके पिता उसको विदा नहीं कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जब उनका पुत्र विदाई कराने जाता है तो उसके साथ मारपीट की जाती है।
[ad_2]
Source link