[ad_1]

घायलों का इलाज चल रहा है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्णिया में भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है। तीनों जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव की महारैली से शनिवार देर रात घर लौट रहे थे। धमदाहा के लोहिया चौक के पास तेज रफ्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौत पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों मदद से घायलों को पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती करवाया। वहीं लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरने वाला युवक बीकोठी थाना क्षेत्र के हरिराही का रहने वाला था। वहीं घायलों की पहचान बीकोठी थानाक्षेत्र के हरिराही निवासी नीरज कुमार और धमदाहा थानाक्षेत्र के अमारी कुकरन निवासी आनंद कुमार के रूप में हुई है।
बस से हुई सीधी टक्कर
स्थानीय लोगों का कहना है कि तीनों युवक पूर्णिया में आयोजित जन अधिकार पार्टी की रैली से वापस घर जा रहे थे। धमदाहा से पूर्णिया की तरफ जा रही बस से सीधी टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो युवक घायल हो गया। इसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। गम्भीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर यानी पूर्णिया जीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर धमदाहा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धमदाहा थानेदार इंस्पेक्टर कुमार अभिनव कुमार ने बताया कि घटना में घायल दोनों युवक को उपचार के लिए भेज दिया गया है। वही शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link