Bihar News: पलामू में सिलेंडर फटने से मासूम और दो महिला समेत दर्जन भर लोग झुलसे; औरंगाबाद में चल रहा इलाज

[ad_1]

Dozens of people, including innocent and two women, got scorched due to cylinder explosion in Palamu

विस्फोट में गंभीर रूप से झुलसे मरीज को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के औरंगाबाद से सटे झारखंड के पलामू जिले में सोमवार को दोपहर खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोट हो जाने से दर्जन भर लोग झुलस गए। झुलसने वाले लोगों में एक मासूम बालक, दो महिलाओं समेत कुल 10 लोग शामिल हैं। इनमें सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररूआ में एक मस्जिद के पास स्थित घर में हुई। दुर्घटनास्थल से नजदीक होने के कारण सभी झुलसे लोगों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया है।

झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाते ही अस्पताल में अफरातफरी मच गई। डॉक्टर्स इलाज करने में जुटे हैं। हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब आपातकालीन स्थिति में झारखंड के हरिहरगंज के लोग इलाज के लिए औरंगाबाद लाए गए हैं। इसके पहले भी हरिहरगंज के लोगों का औरंगाबाद में इलाज होता रहा है।

जानकारी के मुताबिक, अररूआ में मस्जिद के पास स्थित घर में महिलाएं दोपहर का खाना बना रही थीं। उनके साथ एक बच्चा भी था। इसी दौरान गैस सिलेंडर फट गया और रसोई में आग लग गई। घटना के वक्त रसोई में दो महिलाएं एक बच्चे के साथ काम कर रही थीं। इस कारण विस्फोट की चपेट में आने से जलने लगीं। विस्फोट की आवाज सुनकर घर के पुरुष सदस्य और आस पड़ोस के लोग जब रसोई के पास गए तो हादसे का पता चला। आनन-फानन में सभी झुलस रही दोनों महिलाओं और बच्चे को बचाने में जुट गए। बचाने के दौरान ही आग की लपटों की चपेट में आकर अन्य लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद आसपास के लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए हरिहरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया। रेफर किए जाने के बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *