Bihar News: पश्चिम चंपारण में आग लगने से 13 घर जले, लाखों का नुकसान; पीड़ित परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल

[ad_1]

West Champaran News: 13 houses burnt due to fire, loss worth lakhs; 13 families rendered homeless

आग लगने के बाद का दृश्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले की अलग-अलग जगहों पर शनिवार के शाम आग लगने की घटना में तेरह घर जल गए। आग लगने के बाद से पीड़ित परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है। आग लगने की दोनों घटनाएं जिले के नरकटियागंज प्रखंड के दो गांव मंझरिया और मथुरा गांव की हैं।

जानकारी के मुताबिक, नरकटियागंज प्रखंड के बिनवलिया पंचायत स्थित मंझरिया गांव की है। जहां आग लगने से पांच घर जल गए, जिसमें घरों में रखे अनाज, बर्तन सहित अन्य समाग्री सहित लाखों रुपये की संपत्ति जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई। हालांकि आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने अन्य घरों को जलने से बचा लिया है।

इसकी जानकारी देते हुए बिनवलिया के पैक्स अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने बताया कि आग अगरबत्ती की चिंगारी से लगी है। घर में पूजा-पाठ में जलाई गई अगरबत्ती की चिंगारी से फूस के घर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं। एक घर में लगी आग को बगल में बने दूसरे फूस के घरों ने पकड़ ली। आग इतनी भीषण थी कि ग्रामीण उसे बुझाने में नाकामयाब रहे। इस तरह आग से पांच घर जलकर राख हो गए।

आग लगने की इस घटना में मंझरिया गांव के छोटेलाल मुखिया, राजन मुखिया, बंधु मुखिया, उमेश मुखिया और अजय मुखिया का फूस का घर जल गया है। घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है।

 

वहीं, दूसरी घटना नरकटियागंज प्रखंड के ही मथुरा गांव की है। जहां आग लगने से आठ घर जल गए। आग लगने से ललन बीन, मोती तेली, रामजी तेली, सुनर तेली, बन्हू तेली, मदन तेली, विक्रमा, मोहर तेली और संजय प्रसाद के घर जलकर राख हो गया।

 

गोखुला के मुखिया प्रतिनिधि रौशन व्याहुत ने बताया कि शाम में एकाएक आग लग गई। आग की लपटों को देख ग्रामीण उसे बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीण आग बुझाने में असफल रहे। हालांकि फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। सबसे अधिक क्षति ललन बीन को पहुंची है। उनकी बेटी की शादी थी। लेकिन इस घटना में सब कुछ जल कर राख हो गया। हालांकि आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल सका है।

 

वहीं, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर भेजा गया था। इधर, सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि आग लगने की घटना की सूचना मिली है। कर्मचारी को जांच के लिए भेजा जा रहा है। पीड़ित परिवारों को सहायता के लिए मुआवजा दिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *