Bihar News : पहली जनवरी को घुमने निकला था, दोस्तों ने पीट-पीटकर मार डाला

[ad_1]

Bihar Police failed to stop crime in Begusarai,Youth beaten to death in walk on the first day of the year

सदर अस्पताल पहुंचे परिजन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेगूसराय में अपराधियों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना नगर थाना क्षेत्र के नौलखा मंदिर के पास की है। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले स्वर्गीय रामविलास सिंह के पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि सूरज पहली जनवरी को घर से नौलखा मंदिर घूमने के लिए गया था। तभी कुछ दोस्तों ने मिलकर सूरज कुमार को निर्मम तरीके से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपियों ने सूरज के शव को नौलखा मंदिर के पास फेंक दिया। परिजनों ने बताया है कि सूरज कुमार के हत्या की खबर उन्हें पुलिस के माध्यम से मिली थी। पुलिस के द्वारा सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।

हत्या का कारण स्पष्ट नहीं 

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि नौलखा मंदिर के पास सूरज को किसी ने निर्मम तरीके से पीट-पीट कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची उससे पहले सूरज कुमार की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बुझ गया घर का चिराग 

परिजनों का कहना है कि मृतक सूरज कुमार घर का एकलौता पुत्र था। उसके पिता की मौत 5 साल पहले ही हो चुकी थी। अब अपराधियों ने उसकी भी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि यह हत्या क्यों की गई है फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तरफ से अभी लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल घटनास्थल के आसपास लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *