Bihar News : पहले दमभर पीटा, फिर सजा दिया सेहरा; बेगूसराय में हुई यह शादी दूल्हा-दूल्हन जीवनभर नहीं भूलेंगे

[ad_1]

Bihar News: Villagers beat up lover and then got him married in Begusarai.

प्रेमी प्रेमिका अब बन गये पति पत्नी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेगूसराय में एक प्रेमी प्रेमिका को चुपके से मिलते हुए लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर क्या था, ग्रामीणों ने लड़के की जमकर पिटाई कर दी और फिर बाद में वहीं मंदिर में दोनों की शादी कर दी। इस शादी से अब दोनों ही खुश हैं और इसमें परिवार की भी सहमती हो गई है।

मेले में मिलने के बहाने से प्रेमिका ने बुलाया था 

घटना बछवारा थाना क्षेत्र के गोधना गांव की है जहां कंचन कुमारी पिछले 3 वर्षों से भगवानपुर थाना क्षेत्र के सलखनी निवासी सोनू कुमार से प्रेम करती थी। मंगलवार की रात उसने सोनू कुमार को मेला के बहाने उसे मिलने के लिए बुलाया था। सोनू कुमार मिलने के लिए वहां पहुंचा और अकेले में दोनों मिलकर बातचीत करने लगे। तभी किसी की नजर उन दोनों पर पड़ गई और गांव के लोगों ने दोनों को एकांत में मिलते हुए पकड़ लिया। थोड़ी ही देर में इस बात की जानकारी पूरे गांव को हो गई और वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

कैसे हुआ प्यार 

पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि कंचन कुमारी के बुआ की शादी सलखंनी गांव में है इसलिए कंचन कुमारी अक्सर अपने बुआ के गांव आती जाती थी। इसी दौरान दोनों की मुलाक़ात हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया। धीरे-धीरे प्यार परवान पकड़ता गया और दोनों के बीच काफी घनिष्ठता हो गई। आज लोगों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ कर लिया और गांव के मंदिर में शादी कर दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे।

अब दोनों परिवार हैं खुश 

हालांकि इस शादी के बाद इन दोनों ही परिवार के लोग काफी खुश हैं। दोनों परिवार स्वजातीय हैं इस वजह से इस शादी से दोनों परिवार में से किसी भी परिवार को कोई आपत्ति नहीं है। दोनों परिवार शादी के बाद ख़ुशी ख़ुशी लौट गए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *