Bihar News : पहले सदर अस्पताल, फिर सरकारी एंबुलेंस पर भरोसा… मिली मौत; 30 साल का युवक दो दिन में चल बसा

[ad_1]

Bihar News : 30 year old youth died due to non-availability of government ambulance.death from dengue

वैशाली अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वैशाली अस्पताल में इलाजरत एक युवक की डेंगू से मौत हो गई। डेंगू से युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।  हालांकि सदर अस्पताल में सरकारी आंकड़े के अनुसार डेंगू से पहली मौत बताई जा रही है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के जधुआ गांव स्थित मामू भांजा मोहल्ला निवासी रविकांत झा के पुत्र हिमांशु कुमार (30) के रूप में की गई है।

दो दिनों में हो गई मौत 

परिजनों का कहना है कि हिमांशु कुमार को दो दिन पहले बुखार लगनी शुरू हुई थी। तेज बुखार होने पर परिजनों ने हिमांशु को मेडिकल जांच के लिए एक निजी क्लीनिक में

भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद जांच रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटिव बताया। डेंगू होने का रिपोर्ट मिलते ही परिजनों ने हिमांशु को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल में रविवार की देर रात इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान हिमांशु की मौत हो गई।

एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण हुई मौत 

हिमांशु की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर मौजूद मृतक के भाई प्रेम झा ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सदर अस्पताल में इलाज लिए भर्ती कराने के बाद अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा कोई सुविधा उपलब्ध नही कराई गई। स्थिति बिगड़ने के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मरीज को पीएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन रेफर किए जाने के घंटो बाद तक भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने कहा कि पहले इलाज में लापरवाही की गई और फिर इलाज करने की जगह आननफानन में रेफर कर दिया गया। अब रेफर करने के बाद भी परिजनों को एंबुलेंस मुहैया नहीं कराया गया जिस वजह से हिमांशु की मौत हो गई। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *