[ad_1]

                        घटना के बाद लगी लोगों की भीड़।
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
बेतिया में 22 साल के एक युवक की हत्या कर दी गई। यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पिता ने की है। वह भी केवल पांच प्लास्टिक के बोरे के लिए। बोरे को लेकर पिता-पुत्र में बहस हुआ। यह बहस देखते ही देखते खूनी खेल में बदल गया। पिता ने बंदूक निकाली और पुत्र को गोली मार दी। जब तक लोग आते आरोपी पिता वहां से फरार हो गए। आसपास के लोग अस्पताल ले जाने के लिए पहुंचे लेकिन युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
आरोपी की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
मामला जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पूजहां गांव की है। मृतक की पहचान मंसूर अंसारी के पुत्र महबूब अंसारी 22 वर्षीय के रूप में की गई है। इधर घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया है और पोस्टमार्टम के भेज दिया। थानेदार अमित कुमार सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में पिता ने पुत्र की हत्या कर दी है। आरोपी के पास हथियार कहां से आया, इसकी जांच चल रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
[ad_2]
Source link