Bihar News : पीएम मोदी आज हमारे हाजीपुर वाले पूर्व मध्य रेलवे के इन स्टेशनों को दे रहे सौगात, जानें कहां-क्या मिला

[ad_1]

PM Modi giving gifts to stations of East Central Railway today, Samastipur, Danapur Railway Division, Hajipur

जैसे आरा में ऐसा कैफेटेरिया बनेगा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व मध्य रेलवे के अंदर आने वाले कई स्टेशन को सौगात देने जा रहे हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत योजना के तहत आज पूर्व मध्य रेल (ECR) के दानापुर मंडल के 13, धनबाद के मंडल के 15, सोनपुर मंडल के 10, समस्तीपुर मंडल के 12 एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के 07 सहित कुल 57 स्टेशन का अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास का शिलान्यास किया जाना है।

हाई लेवल प्लेटफॉर्म, एस्केलेटर समेत कई सुविधाएं मिलेंगी

योजना के तहत स्टेशन के मुख्य भवन को उस स्टेशन के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए भव्य आकर दिया जायेगा तथा यात्रियों हेतु एअरपोर्ट जैसी सुविधा का प्रावधान किया जाना है। इस योजना के तहत स्टेशन पर पैदल उपरगामी पुल, साइनेजेज, सरकुलेटिंग एरिया, हाई मास्ट लाईट, डिजिटल घड़ी, पी पी शेल्टर, स्टेशन भवन, हाई लेवल प्लेटफार्म, प्लेटफार्म सतह, मुख्य/द्वितीय प्रवेश द्वार, लिफ्ट, आईपीआईएस, एस्केलेटर कॉनकोर्स का निर्माण व विकास किया जाना है।

दानापुर, समस्तीपुर और सोनपुर मंडल के इन स्टेशन को सौगात

  • दानापुर मंडल के आरा स्टेशन का 27.89 करोड़ रुपये, बिहिया स्टेशन का 23.13 करोड़ रुपये, रघुनाथपुर स्टेशन का 20.50 करोड़ रुपये, डुमरांव स्टेशन का 17.13 करोड़ रुपये,  दिलदारनगर स्टेशन का 21.16 करोड़ रुपये, जमुई स्टेशन का 23.36 करोड़ रुपये, जहानाबाद स्टेशन का 22.93 करोड़ रुपये, राजगीर स्टेशन का 21.20 करोड़ रुपये, बिहार शरीफ स्टेशन का 18.84 करोड़ रुपये, फतुहा स्टेशन का 32.73 करोड़ रुपये, बाढ़ स्टेशन का 23.38 करोड़ रुपये, बख्तियारपुर स्टेशन का 23.20 करोड़ रुपये तथा तरेगना स्टेशन का 19.23 करोड़ रुपये की लागत से पुनिर्विकास कार्य किया जाना है।
  • समस्तीपुर मंडल के दरभंगा स्टेेशन का 340 करोड़ रुपये, सीतामढ़ी स्टेशन का 242 करोड़ रुपये, बापूधाम मोतिहारी स्टेशन का 205 करोड़ रुपये, सगौली स्टेशन का 23.3 करोड़ रुपये, नरकटियागंज स्टेशन का 29.3 करोड़ रुपये, सहरसा स्टेशन का 41 करोड़ रुपये, समस्तीपुर स्टेशन का 24.1 करोड़ रुपये, सलौना स्टेशन का 22.3 करोड़ रुपये, बनमनखी स्टेशन का 21.5 करोड़ रुपये, मधुबनी स्टेशन का 20 करोड़ रुपये,  सकरी स्टेशन का 18.9 करोड़ रुपये तथा जयनगर स्टेशन का 17.5  करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास कार्य किया जाना है ।
  • सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर स्टेशन का 442 करोड़ रुपये, ढोली स्टेशन का 39  करोड़ रुपये, रामदयालू नगर स्टेशन का 31 करोड़ रुपये, लखमिनिया स्टेशन का 27 करोड़ रुपये, खगडिया स्टेशन का 34 करोड़ रुपये, मानसी स्टेशन का 20.8 करोड़ रुपये, सोनपुर स्टेशन का 23.7 करोड़ रुपये, नौगछिया स्टेशन का 22.7 करोड़ रुपये, हाजीपुर स्टेशन का 21 करोड़ रुपये तथा दलसिंहसराय स्टेशन का  19.6  करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास कार्य किया जाना है ।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *