[ad_1]

पटना एयरपोर्ट
– फोटो : social media
विस्तार
खराब मौसम के कारण पटना एयरपोर्ट से हर दिन विमान सेवा प्रभावित होती है। लेकिन, बुधवार को दूसरे कारण से विमान सेवा प्रभावित हो गई। पुणे के लिए इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरने के लिए तैयार थी। लेकिन, टेकऑफ के कुछ देर पहले पायलट ने उड़ान भरने से मना कर दिया। यह सुनकर यात्री और इंडिगो एयरलाइंस प्रबंधन दंग रह गए। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। सभी ने जब कारण पूछा तो पायलट ने जो बात कही वह काफी दुखद था।
पायलट ने कहा- दिमागी संतुलन ठीक नहीं है
दरअसल, उडान भरने से कुछ देर पहले पायलट को फोन पर जानकारी मिली कि उसकी मां का निधन हो चुका है। यह खबर सुनकर सदमे में चले गए। इसके बाद उन्होंने विमान उड़ाने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी उनकी दिमागी संतुलन ठीक नहीं है और वह फ्लाइट नहीं उड़ा सकता। फ्लाइट क्रू मेंबर समेत सभी 162 यात्री सवार थे। पायलट के इनकार के बाद सभी को बाहर निकाला गया।
दिल्ली से बुलाया गया दूसरा पायलट
पटना एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि पुणे के लिए बुधवार दोपहर डेढ़ बजे इंडिगो की फ्लाइट (6E-126) टेक ऑफ करने वाली थी। अचानक पायलट ने फोन पर उनकी मां के निधन की सूचना मिली। इसके बाद वह सदमे में चले गए। खुद को संभालने की काफी कोशिश की लेकिन वह फ्लाइट उड़ाने की हालत में नहीं थी। इसके बाद उन्होंने फ्लाइट उड़ाने से इनकार कर दिया। इधर, एयरलाइंस प्रबंधन का कहना है कि दूसरे पायलट को दिल्ली से बुलाया गया है। पांच बजे दूसरी फ्लाइट से सभी यात्रियों को पुणे भेजा गया।
[ad_2]
Source link