[ad_1]

छात्रा ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बोधगया में छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। मंगलवार को एक निजी स्कूल की छात्रा छुट्टी होने के बाद अन्य दोस्तों के साथ दोमुहान से ऑटो पर बैठकर बोधगया आ रही थी। इसी क्रम में ऑटो पर पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने छात्रा के साथ अभद्रता की और छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान छात्रा विरोध करती रही। जब छात्रा के साथियों ने भी विरोध करना शुरू किया तो आरोपी वर्दीधारी नोड वन के पास ऑटो से उतर गया। उक्त वर्दीधारी ने नेम प्लेट और बैच नहीं लगाया था।
न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंची छात्रा
घटना के बाद छात्रा ने हिम्मत दिखायी और अपने दोस्तों के साथ बोधगया थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी। छात्रा ने थाने की पुलिस को बताया कि आरोपी व्यक्ति पुलिस वर्दी में था। लेकिन, वर्दी पर नेम प्लेट और बैच नहीं था। छात्रा की शिकायत पर पुलिस बल नोड वन पहुंची, लेकिन आरोपी वहां पर नहीं था। जिसके कारण आरोपी की पहचान नहीं हो सकी।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल ने मीडिया कर्मियों को बताया कि छात्रा के शिकायत पर आरोपी की खोजबीन की जा रही है। लेकिन, छात्रा व उनके अभिभावकों द्रारा लिखित शिकायत नहीं की गयी है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि मामले में आसपास के लोगों से जानकारी ली जा रही है। आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
[ad_2]
Source link