Bihar News : पुलिस उपाधीक्षक पद पर कई पदाधिकारियों को मिली प्रोन्नति, 71 डीएसपी के तबादले की सूची यहां देखें

[ad_1]

Bihar: Transfer-posting of IAS, IPS, BAS, BPS officers; Check list of 71 DSP transfers; Lok Sabha Elections

पटना सचिवालय (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से कुछ देर पहले बिहार सरकार ने आईएएस-आईपीएस, बीएएस और बीपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। साथ ही गृह विभाग की आरक्षी शाखा ने डीएसपी पद पर 69 पुलिस पदाधिकारियों को प्रोन्नति दी है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। 2014 बैच की आईएएस अधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा को जीविका, ग्रामीण विकास विभाग में अपर मुख्य कार्यपालक अभियंता बनाया गया है। वहीं 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी किरण कुमार गोरख जाधव को राज्यपाल के परिसहाय (पुलिस) के पद पर तैनात किया गया है। 

सुमन कुमार बने भू-अर्जन पदाधिकारी

बिहार सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों का भी तबादला किया है। इसमें ग्रामीण विकास विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी सुमन कुमार को सारण जिले का भू-अर्जन पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं नलिन प्रताप राणा को ग्रामीण विकास विभाग का विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है। कृषि विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी के पद पर तैनात अनु कुमारी को राज्यपाल सचिवालय में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है। 

 69 अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है

इधर, गृह विभाग की आरक्षी शाखा के ओर से भी अधिसूचना जारी की गई है। इसमें कुल 71 पुलिस पदाधिकारियों की सूची जारी की गई है। इनमें से 69 अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है। साथ ही इन्हें नए जगह डीएसपी पद पर जिम्मेदारी दी गई है। वहीं पंकज कुमार को शाहाबाद क्षेत्र के डिहरी ऑन सोन में पुलिस उपाधीक्षक (प्रशासन) उप महानिरीक्षक कार्यालय में तैनात किया गया है। अनुराधा सिंह को , आर्थिक अपराध इकाई पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। यहां देखें पूरी लिस्ट…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *