[ad_1]

बिहार पुलिस
– फोटो : social media
विस्तार
पूर्णिया डीआईजी ने कटिहार जिल के दो एसआई दिलीप ओझा और कृत्यानंद पासवान के खिलाफ कर्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार कटिहार जिले के पूर्व कचना ओपी के एसआई दिलीप ओझा को शराब माफिया से सांठ गांठ मामले में बर्खास्त किया गया है। इन पर कटिहार नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया था, जिसके बाद इन्हें निलंबित करते हुए जांच शुरू की गयी थी और जांच में दोषी पाये जाने के बाद इन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी
वहीं कृत्यानंद पासवान जो पूर्व में एससी/एसटी थाना के प्रभारी थे, उनपर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था, जिस पर कटिहार जिले के बारसोई थाना में मामला दर्ज किया गया था। उनको भी पुलिस मुख्यालय बिहार के निर्देश पर पूर्णिया रेंज के डीआईजी विकास कुमार गुरुवार सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है। इन दोनों एसआई पर दर्ज मामले में जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ये बड़ी कारवाई की गई है।
[ad_2]
Source link