Bihar News: पूर्णिया में शादी समारोह से घर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

[ad_1]

सार

Bihar News: पूर्णिया में शादी समारोह से घर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंडीबाड़ी गांव के समीप की है। मृत युवक की पहचान श्रीनगर गांव निवासी 25 वर्षीय प्रेम कुमार के रूप में हुई है। 

Youth returning home from wedding ceremony in Purnia dies in road accident

सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले में एक 25 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। युवक चंडीबाडी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर गांव के एक युवक के साथ सुबह सवेरे बाइक से अपने घर वापस जा रहा था। उसी क्रम में सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस घटना में प्रेम कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि साथ वाले युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

इलाज में लापरवाही का आरोप

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सदल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि क्षतिग्रस्त बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया। वहीं मृतक के परिजन दूसरे युवक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है। उनका कहना है की अगर सही समय पर प्रेम कुमार का इलाज हो जाता तो युवक की मौत नहीं होती।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *