Bihar News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन का कार्यक्रम एक बार फिर टला

[ad_1]

Prime Minister Narendra Modi's Bihar tour postponed to next date, was to address public meeting in Bettiah

पीएम नरेन्द्र मोदी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन का कार्यक्रम एक बार फिर टल गया है। कार्यक्रम के टलने की वजह क्या है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को बिहार के दौरे पर आने वाले थे। यह दौरा बेतिया में होना था। कार्यक्रम के संबंध में पश्चिम चंपारण के भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। नई तारीख की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है।

तीसरी बार टली प्रधानमंत्री मोदी के बिहार आगमन की तारीख 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा तीसरी बार टला है। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 13 जनवरी को बिहार के बेतिया आने वाले थे। फिर यह कार्यक्रम अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद 27 जनवरी को निर्धारित किया गया। इसके बाद 4 फरवरी को नई तिथि घोषित की गई।  लेकिन किसी कारणवश एक बार फिर प्रधानमंत्री के बिहार आगमन की यह तारीख भी टल गई।

इस मौके पर आने वाले थे प्रधानमंत्री 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेतिया के सुगौली में 6500 करोड़ रुपए के इंडियन ऑयल की परियोजना का शुभारंभ करने वाले थे। परियोजना के शुभारंभ के बाद वह बेतिया के रमना मैदान में जनसभा को भी संबोधित करने वाले थे। इसके लिए बिहार भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से लेकर स्थानीय कार्यकर्ता तक तैयारी में जुट गए हैं।

तिथि के साथ-साथ स्थल भी बदले गये 

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 13 जनवरी को होने की चर्चा शुरू हुई थी। इसके बाद 27 जनवरी को तिथि निर्धारित की गई, लेकिन बाद में तिथि में बदलाव कर इसे 4 फरवरी को तय किया गया पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली के आइओसीएल टर्मिनल के छपरा बहास में कार्यक्रम तय किया गया था। फिर 4 फरवरी के होने वाले कार्यक्रम के चयनित स्थल को बदल कर पश्चिमी चंपारण के बेतिया हवाई पट्टी क्षेत्र में कार्यक्रम की तैयारी शुरू की गई। लेकिन इस निर्धारित तिथि को भी फिर से टाल दिया गया है।

 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *