Bihar News : प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार की पानी से कमाई का गणित बताया, बोले- तबाही का इंतजार रहता है यहां

[ad_1]

During Jan suraj yatra, Prashant Kishor targeted CM Nitish Kumar Bihar Government on flood in darbhanga bihar

प्रशांत किशोर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जन सुराज पदयात्रा के दौरान दरभंगा जिला के हनुमाननगर प्रखंड पहुंचे प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साथ उनके करीबी जलसंसाधन मंत्री संजय झा पर जमकर बरसे। प्रशांत किशोर ने कहा कि दरभंगा का यह इलाका बाढ़ से काफी प्रभावित रहता है और बाढ़ न आए इसको लेकर कई योजनाओं को सिर्फ अधिकारी लूट खसोट के लिए चला रहे हैं। उन्होंने जलसंसाधन मंत्री संजय झा का बिना नाम लिए ही उन पर तंज कसते हुए कहा कि दरभंगा और मधुबनी के मंत्री हैं जो आज जल संसाधन मंत्री बने हुए हैं, लेकिन धरातल पर उनका कोई काम नजर नहीं आ रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि नहर खुदवा दिया लेकिन पानी नहीं आया। लेकिन उसके जगह नहर खुदवा कर रुपये जरूर निकलवा लिया गया।

सरकार की नजर में पानी कमाई का जरिया है

प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार की नजर में पानी कमाई का जरिया रहा है। बाढ़ आने दो, तबाही मचने दो और उसमें कमाई करो। उन्होंने कहा कि पानी से समाज की तरक्की कैसे होगी, बिहार का फायदा कैसे होगा, कैसे यहां बिजली पैदा होगी, सिंचाई कैसे होगी, इसकी चिंता सरकार को नहीं है। सबकी चिंता बस है कि बाढ़ आए और लूट हो, फिर अगले साल बाढ़ आए और लूट हो। प्रशांत किशोर ने कहा कि पानी को अभिशाप बना दिया गया है, जबकि बिहार के लिए यह पानी ताकत बन सकता है। पानी से तरक्की कर बिहार को संवारा जा सकता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *